Search
Close this search box.

करसोग में भेड़ बकरी पालकों को शातिर ठग बना रहे निशाना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

करसोग में भेड़ बकरी पालकों को शातिर ठग बना रहे निशाना

आपकी खबर, करसोग।

जिला मंडी के उपमंडल करसोग के भेड़ बकरी पालकों को शातिर ठग अपना निशाना बना रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों के भेड़ बकरी पालक ठगी का शिकार होने के बाद परेशानियों के दौर से गुजर रहे हैं।

पहले तो शातिर ठगों ने कैश देकर कुछ भेड़ बकरियां ग्रामीणों से खरीद ली तथा उनका विश्वास जीतकर चेक के जरिए उन्हें भुगतान करने के लिए राजी कर दिया। ग्रामीणों ने भी ठगों पर विश्वास कर उन्हें अपनी भेड़ बकरियां बेच दी। भेड़ बकरियां खरीदने के बाद शातिर ठगों ने ग्रामीणों को चेक जारी कर दिए। चेक भुगतान के लिए ग्रामीण बैंक पहुंचे लेकिन बैंक खाते में रुपए न होने के चलते चेक बाउंस हो गए।

भेड़ बकरियां खरीद कर ग्रामीणों को दिए चेक बाउंस होने पर पीड़ितों ने शातिर ठगों से संपर्क किया तथा चेक बाउंस होने की बात बताई। कुछ दिनों तक शातिर ठग ग्रामीणों को रुपए देने का भरोसा दिलाते रहे। लेकिन रुपए देने में टालमटोल करने के बाद ग्रामीणों को एहसास हो गया कि उनके साथ ठगी हुई है।

नतीजतन ग्रामीणों ने न्याय के लिए न्यायालय का रुख करना मुनासिब समझा। अपनी मेहनत की कमाई को ठगी के जरिए लुटता देख ग्रामीण परेशान हैं तथा वकीलों के चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि अभी तक ग्रामीणों से हुई ठगी की शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची है।

ठगी का शिकार हुए अनिल कुमार ने बताया कि ठगों ने उनसे 9 बकरे खरीदे तथा उसकी एवज में 90 हजार रुपए का चेक दिया। बैंक खाते में चेक लगाने पर चेक बाउंस हो गया। इसी तरह दिला राम को ठगों ने 2 लाख 7 हजार तथा खुब राज को 1 लाख 23 हजार रुपए के चेक दिए जो बैंक में भुगतान के दौरान बाउंस हो गए।

पीड़ितों ने करसोग क्षेत्र के ग्रामीणों को ठगों से सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं करसोग के अधिवक्ता पूर्ण चंद ने बताया कि भेड़ व बकरी पालकों को दिए गए चेक बाउंस हुए हैं जिसके चलते पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उधर, इस मामले में करसोग पुलिस ने किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिलने की पुष्टि की है।

Leave a Comment

और पढ़ें