वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र शर्मा के निधन पर प्रेस क्लब शिमला ने जताया शोक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

 

आपकी खबर, शिमला।

वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र शर्मा के निधन पर प्रेस क्लब शिमला ने गहरा शोक व्यक्त किया है। बीती रात मैक्स अस्पताल चंडीगढ़ में दिल का दौरा पड़ने से चन्द्र शर्मा की मृत्यु हुई। वे 71 वर्ष के थे। चन्द्र शर्मा शिमला जिला के बसंतपुर के रहने वाले थे।

 

प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा और महासचिव विजय खाची सहित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति और स्वजन को धैर्य प्रदान करने की कामना ईश्वर से की है।

 

चन्द्र शर्मा ने अस्सी के दशक में हिमाचल प्रदेश में सूचना और जनसंपर्क विभाग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता को अपनाया। उन्होंने शुरू में अपनी खुद की न्यूज एंड फीचर एजेंसी, एमएनएफए शुरू की और बाद में प्रिंट मीडिया में चले गए। वे दैनिक समाचार पत्र लोक मत और कुबेर टाइम्स के संपादक भी रहे। वे कुछ समय के लिए दैनिक भास्कर, पंजाब केसरी जैसे अन्य प्रतिष्ठित समाचार पत्रों पर भी वरिष्ठ पद पर रहे।

 

प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा ने कहा कि चन्द्र शर्मा के रूप में आज की पीढ़ी के युवा पत्रकारों ने एक मार्गदर्शक व पत्रकारिता जगत के आदर्श को खो दिया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जगत में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें