चुनाव ड्यूटी में नियुक्त माइक्रो ओबजर्वर का मतदान केन्द्रों के लिए आवंटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी खबर, शिमला।

 

 

सामान्य पर्यवेक्षक परमपाल कौर सिद्धू ने आज बचत भवन सभागार, शिमला में सहयोगीकरण की प्रक्रिया द्वारा 65-जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र तथा 66-रामपुर भाग मण्डी संसदीय क्षेत्र के लिए अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील चुनाव ड्यूटी में नियुक्त माइक्रो ओबजर्वर का मतदान केन्द्रों के लिए आवंटन किया।

उन्होंने कहा कि 65-जुब्बल कोटखाई विधानसभा के लिए 11 माइक्रो ओबजर्वर की नियुक्ति की गई है तथा एक माइक्रो ओबजर्वर को आरक्षित रखा गया है एवं 66-रामपुर भाग मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए 16 माइक्रो ओबजर्वर नियुक्त किए गए है तथा 2 माइक्रो ओबजर्वर को आरक्षित रखा गया है। उन्होंने इस दौरान 65-जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र एवं 66-रामपुर भाग मण्डी संसदीय क्षेत्र के माइक्रो ओबजर्वरों को उनके कर्तव्यों के विषय में जानकारी दी तथा माइक्रो ओबजर्वर द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार कोविड महामारी से बचने के लिए मतदान केन्द्रों में आए मतदाताओं को कोविड का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने माइक्रो ओबजर्वरों को चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारी 65-जुब्बल कोटखाई तथा सहायक चुनाव अधिकारी 66-रामपुर भाग मण्डी द्वारा निर्वाचन सामग्री तथा ईवीएम सहित सभी मतदान दलों को अपने-अपने संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए भेजा गया है। इससे पूर्व तहसीलदार निर्वाचन वेद कुमार शर्मा ने माइक्रो ओबजर्वर को उनके कर्तव्य निर्वहन के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

Leave a Comment

और पढ़ें