Search
Close this search box.

कांग्रेस को गाली देने में गुजरता है भाजपा नेताओं का दिन : मल्लिकार्जुन खरगे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • कांग्रेस को गाली देने में गुजरता है भाजपा नेताओं का दिन : मल्लिकार्जुन खरगे
  • शिमला ग्रामीण के बनुटी में भाजपा पर जमकर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष

आपकी खबर, बनुटी।

कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आते ही पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) समेत जनता से किए सभी वादे पूरा करेगी।

खरगे बुधवार को शिमला ग्रामीण क्षेत्र के बनुटी में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने केंद्र और हिमाचल की भाजपा सरकारों को आड़े हाथों लिया।

 

उन्होंने कहा कि इन सरकारों की आम जनता को गुमराह करने की आदत रही है, लेकिन हिमाचल की जनता इनकी बातों में नहीं आएगी। उन्होंने केंद्र की अग्निपथ योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि चार साल की नौकरी के बाद अग्निवीर क्या मंदिरों में घंटी बजाएंगे। भाजपा नेताओं का काम सिर्फ कांग्रेस को गालियां देना है, उनकी सुबह इसी से शुरू होती है।

 

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने किसानों के 72 हजार करोड़ के कर्ज माफ कर वादा पूरा किया। यहां के किसानों का कर्ज माफ करने का भी बीड़ा उठाया है। महिलाओं को 1500 रुपये हर माह देंगे, महंगाई से लड़ने के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगेे, हर गांव में मोबाइल वैन से मुफ्त इलाज होगा।

जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे स्व. वीरभद्र सिंह के सपनों को साकार करेंगे और शिमला ग्रामीण को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें