शिमला के जाखू में युवक पर झपटा तेंदुआ, शहर में दहशत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी ख़बर, शिमला।

शिमला के जाखू में एक युवक पर तेंदुए ने हमला बोल दिया। ऐसे में युवक घायल हो गया। यह घटना बीते बुधवार रात की है। जब उक्त युवक जोकि शहर के एक निजी होटल में कार्यरत है, करीब 11 बजे होटल से काम करके घर लौट रहा था। उसका घर जाखू एरिया में है। जब वह जाखू को जाने वाले फाइव बैंच के रास्ते पर जा रहा था, तभी पीछे से जंगली ने उस पर हमला कर दिया। जंगली ने उसकी पीठ और बाजू पर पंजा मारा जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर पड़ा। इसकी वजह से हाथ में चोट आई। उसकी बाजू और पीठ पर तेंदुए के पंजे की वजह से जख्म हो गए।विजय ने बताया कि तेंदुए के हमले के बाद नीचे गिरते ही उसने शोर मचा दिया। उसके चिल्लाने की आवाजें सुनकर आसपास से कुछ लोग दौड़कर फाइव बैंच की ओर आए। यदि मदद के लिए लाेग नहीं पहुंचते तो घटना दुःखद हो सकती थी। 

Leave a Comment

और पढ़ें