MCD चुनाव : सफल रही जयराम ठाकुर की मेहनत, प्रचार वाले वॉर्डों में जीती भाजपा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

– दिल्ली में बसे हिमाचलियों का समर्थन जुटाने में सफल रहे सीएम जयराम

– जहां जयराम ठाकुर ने किया था प्रचार, उन 7 वॉर्डों में जीते बीजेपी प्रत्याशी

आपकी ख़बर, शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए दिल्ली से अच्छी खबर आई है। भले ही पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांटे की टक्कर के बावजूद बहुमत से दूर रह गई हो मगर जयराम ठाकुर ने जिन वॉर्डों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया था, उनमें से अधिकतर को जीत मिली है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एमसीडी चुनाव में नौ वॉर्डों के पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया था जिनमें से सात की जीत हुई है। जयराम ठाकुर ने 29 नवंबर को वॉर्ड नंबर 193 (कोंडली) में बीजेपी प्रत्याशी मुनीष और वॉर्ड नंबर 206 (आनंद विहार) में मोनिका पंत के लिए प्रचार किया था। इसके बाद उन्होंने एक दिसंबर को वॉर्ड नंबर 70 (शास्त्री नगर) में मनोज जिंदल, वॉर्ड नंबर 56 (शालीमार बाग बी) में रेखा गुप्ता, वॉर्ड नंबर 54 (रोहिणी-डी) में स्मिता कौशिक और वॉर्ड नंबर 63 (त्रि नगर) में बीजेपी उम्मीदवार मीनू गोयल के लिए वोट मांगे थे। इन सभी प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले बहुत से लोग दिल्ली में बसे हैं। बीजेपी ने जयराम ठाकुर की ड्यूटी हिमाचली बाहुल क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाने के लिए लगाई थी। यहां पर जयराम ठाकुर की सभाओं और रोड शो में काफी भीड़ भी देखने को मिली थी। इस बार एमसीडी चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला मगर आखिरकार AAP मामूली बढ़त हासिल करने में सफल रही। कांटे की टक्कर में बीजेपी भले ही पिछड़ गई मगर उसके वोट शेयर में करीब तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अब सबकी निगाहें दिल्ली एमसीडी के मेयर के चुनाव पर टिकी है और साथ ही गुरुवार को आने जा रहे हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों पर टिकी हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें