यहां बहसबाजी के दौरान चली गोलियां, तीन ज़ख्मी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • यहां बहसबाजी के दौरान चली गोलियां, तीन ज़ख्मी

आपकी ख़बर, सोलन।

अर्की-भराड़ीघाट मार्ग पर देर रात फायरिंग होने का मामला सामने आया है। ऐसे में तीन लोग घायल हुए हैं जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। घायलों को आईजीएमसी, शिमला भर्ती किया गया है। जुटाई गई जानकारी के अनुसार हमीरपुर से शिमला जा रहे इन लोगों की आपस में किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसको लेकर एक व्यक्ति ने बाहर से कार के शीशे पर फायरिंग कर दी। ऐसे में आगे की सीट पर बैठे एक व्यक्ति को गोली लग गई तथा कार की पिछली सीट पर बैठीं अन्य तीन महिलाएं भी घायल हो गईं।

 

सूचना मिलते ही डीएसपी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत नागरिक चिकित्सालय अर्की पहुंचाया। मामले की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि हमीरपुर क्षेत्र से यह लोग शिमला की ओर जा रहे थे तथा किसी बात को लेकर इनकी आपस में कहासुनी हो गई किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें