गहरी नींद में सोया था परिवार, आग की लपटों ने पल भर में राख किया घर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • गहरी नींद में सोया था परिवार, आग की लपटों ने पल भर में राख किया घर

आपकी खबर, मंडी। 

कड़ाके की ठंड में दो परिवारों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया। देर रात जब पूरा परिवार नींद के आगोश में सोया था तो अचानक चीखो पुकार से गांव इकट्ठा हो गया और आग की लपटों से परिवार के बाकी लोगों को बाहर निकाला।

मामला हिमाचल के मंडी जिला के द्रंग इलाके की दुर्गम चौहारघाटी का है। इस घटना में दो परिवार बेघर हो गए। दोनों परिवारों के पास तन पर पहने कपड़ों के सिवाय कुछ नहीं बचा। सुधार पंचायत के घघटयाण गांव में हुई इस घटना के वक्त दोनों परिवारों के सभी सदस्य सो रहे थे।

आग की सूचना मिलने पर पधर पुलिस और उपमंडल प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हुई। पंचायत प्रधान निशा ठाकुर ने कहा कि देर रात करीब 12 बजे उन्हें घघटयाण गांव में आग लगने की सूचना मिली। जहां दो भाइयों रूप लाल और प्रेम सिंह के आठ कमरों का मकान और रसोई घर पूरी तरह जल कर राख हो गया।

परिवार के किसी बुजुर्ग ने मकान में लगी आग की लपटों को देखा। आनन-फानन पूरे परिवार को मकान से बाहर निकाला। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने के कोशिश की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पाई। घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

Leave a Comment

और पढ़ें