आपकी ख़बर, कुमारसैन।
शिमला जिले कुमारसैन क्षेत्र के गांव कचेड़ी ओडी में आज सुबह दो मंजिला मकान में आग भड़क गई। जानकारी के अनुसार आग की यह घटना जियालाल और उनके भाई स्वर्गीय रतन दास के मकान में पेश आई। घटना की सूचना मिलने पर कुमारसैन पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। अग्निकांड में करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर प्रभावितों को 10,000 रुपये, तिरपाल व राशन प्रदान किया है।