Search
Close this search box.

संजय सिंह चौहान ने संभाला कार्यभार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी ख़बर, शिमला।

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक शिमला के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने आज शिमला, कसुम्पटी स्थित बैंक के मुख्य कार्यालय में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर संजय सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित कर किसानों और बागवानों के कल्याण के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की किसानों, बागवानों एवं कामगारों के लिए हितकारी ऋण योजनाओं को कुशलतापूर्वक कार्यान्वित किया जाएगा। उन्होंने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों से निष्ठा और प्रतिबद्धता से कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक सचिन कंवल ने बैंक की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। बैंक के महाप्रबन्धक राज नारायण जमाल्टा, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें