हिमाचल

किन्नौर जिला के 57728 मतदाता आज करेंगे मतदान

आपकी खबर, किन्नौर।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर अपूर्व देवगन ने शुक्रवार को बताया कि जिला में मण्डी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर किन्नौर-68 विधानसभा क्षेत्र में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि 129 स्थानों पर मतदान केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के तहत कुल 57,728 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 28,791 पुरूष व 28,937 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के 1123 मतदाता तथा 908 दिव्यांग मतदाता हैं। इनमें से 157 मतदाताओं ने अपने घर से ही मताधिकार का प्रयोग किया है जिनमें 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 132 मतदाता तथा 25 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

उपायुक्त ने बताया कि 30 अक्तूबर को प्रातः 8 से सांय 6 बजे तक मतदान होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button