आपकी खबर, शिमला।
एसजेवीएन ने पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड ) (पीएसपीसीएल) से 100 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड सोलर पीवी पावर परियोजना को हासिल किया। एसजेवीएन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने कहा है कि कंपनी ने टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के तहत ई-रिवर्स निलामी (ई-आर-ए) के माध्यम से 2.69 रुपए प्रति यूनिट के टैरिफ पर बिल्ड ओन एंड आपरेट (बीओओ) के आधार पर परियोजना हासिल की है। शर्मा ने बताया कि इस परियोजना के निर्माण में लगभग 545 करोड़ रुपए की लागत संभावित है। परियोजनाओं से प्रथम वर्ष में 245.28 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन की संभावना है और 25 वर्षों की अवधि में परियोजनाओं से लगभग 5643.52 मिलियन यूनिट संचयी विद्युत उत्पादन होगा। विद्युत खरीद करार (पीपीए) को पीएसपीसीएल तथा एसजेवीएन के मध्य 25 वर्षों के लिए हस्ताक्षरित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में एसजेवीएन की कुल स्थापित क्षमता 2016.5 मेगावाट है जिसमें 1912 मेगावाट के दो जलविद्युत संयंत्र और 104.05 मेगावाट के 4 नवीकरणीय विद्युत संयंत्र (6.9 मेगावाट के दो सौर संयंत्र तथा 97.6 मेगावाट के 2 पवन संयंत्र) शामिल हैं। नन्द लाल शर्मा ने आगे बताया कि इस आबंटन के साथ, एसजेवीएन के पास अब 1445 मेगावाट की सोलर परियोजनाएं निष्पादन कार्य कर रही है।