आपकी खबर, जुब्बल-कोटखाई।
जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने आज गुम्मा, पनोग और क्यारी पंचायत में जन आभार कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बागवानी और पर्यटन की दृष्टि से ग्रामीण पहाड़ी क्षेत्रों में सड़को की विशेष महत्वत्ता है। बागवानी के लिए सड़कों की महत्वत्ता को देखते हुए पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल (2012-17) में केंद्रीय सड़क निधि (CRF) के तहत कोटखाई क्षेत्र के लिए ही ₹30 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे जिसमें इसी योजना के तहत कोटखाई-खनेटी सड़क सम्पर्क मार्ग का स्तरोन्नत कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र से CRF के तहत प्रदेश सरकार को सड़को के निर्माण के लिए ₹941 करोड़ मिलें जिसमें मंडी जिला के धर्मपुर और सिराज को ₹509 करोड़ आबंटित किए गए जबकि जुब्बल-नावर-कोटखाई को इस योजना से वंचित रखा गया। विधायक रोहित ठाकुर ने कहा कि पेयजल की समस्या को देखते हुए क्यारी और बगाहर पंचायतों के लिए विशेष घटक योजना के तहत कुपड़ी नाला से उठाऊ पेयजल योजना के लिए पूर्व काँग्रेस सरकार के कार्यकाल में ₹1 करोड़ 7 लाख रुपए का बजट प्रावधान कर शिलान्यास किया गया था जिसका लाभ जनता को मिलना शुरू हो गया है। इसी प्रकार गुम्मा और साथ लगती पंचायतों के लिए NRDWP के तहत ₹49 लाख रुपये से निर्मित गिरी खड्ड से उठाऊ पेयजल योजना का बजट व शिलान्यास भी पूर्व काँग्रेस सरकार के कार्यकाल में किया गया था जिसकी सुविधा जनता को हाल में ही मिलनी शुरू हो चुकी है।उन्होंने कहा कि गुम्मा के CA Stores को ₹16.48 करोड़ की लागत से पूर्व काँग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत ₹1134 करोड़ रूपये के बाग़वानी विकास प्रोजेक्ट के तहत स्तरोन्नत किया जा रहा हैं जिसे अप्रैल, 2022 तक तैयार कर जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण के लिए गत्त चार वर्षों से लम्बित पड़ी डीपीआर को स्वीकृति प्रदान करने और सड़कों के कछुआ चाल से चले हुए कार्य को गति प्रदान की जाएगी। रोहित ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस समग्र और एक समान दृष्टिकोण के साथ विकास करवाने के लिए वचनबद्ध हैं जिसे आगे भी ज़ारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2022 से पहले भाजपा के खिलाफ़ सेमीफ़ाइनल में जनता ने भाजपा को 4-0 से शिकस्त देकर संकेत दे दिया है कि 2022 में भाजपा की विदाई होगी और भारी बहुमत के साथ काँग्रेस पार्टी सत्ता में वापिसी करेंगी। उन्होंने गुम्मा, घयाल क्षेत्र की पनोग, क्यारी और बगाहर पंचायतों की जनता का उप चुनाव में आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद किया और क्षेत्र की समस्याओं को चरणबद्ध तऱीके से समाधान करने बारें आश्वासन दिया। रोहित ठाकुर ने काँग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम और मेहनत का फल हैं। पनोग पंचायत के घासीगांव निवासी राविन्दर नान्टा भाजपा छोड़ विधिवत रूप से काँग्रेस पार्टी में शामिल हुए। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा ने राविन्दर नान्टा का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।