किन्नौर : टैक्स एकत्रीकरण के लिए बनी रणनीति, डिफाल्टरों पर गिरेगी गाज
आपकी खबर, रिकांगपिओ।
टैक्स प्राप्त करने के लिए प्रदेश आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। विभाग द्वारा इसको लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है। इसी संदर्भ में आज किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी दक्षिण क्षेत्र शिमला पंकज शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिले में कर एकत्रित करने को लेकर चर्चा की गई। पंकज शर्मा ने विभाग के अधिकारियों को सरकार द्वारा निर्धारित कर एकत्रिकरण लक्ष्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए तथा कहा कि करों को इकट्ठा करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक में आबकारी अधिनियम, जी.एस.टी, यात्री भाड़ा कर, ओ.टी.वी व अन्य वस्तु कर पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए तथा डिफाल्टरों पर कड़ी कार्रवाई करने को भी निर्देश दिए।
बार व होटलों का किया औचक निरीक्षण
अतिरिक्त आयुक्त पंकज शर्मा ने उन्होंने सांगला व रिकांगपिओ में शराब के ठेकों, बार व होटलों का भी औचक निरीक्षण किया। अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी दक्षिण क्षेत्र ने विभाग द्वारा कर एकत्रिकरण में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जिले के अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश लैगेसी योजना-2019 के तहत जिले में 21 करोड़ रुपये का बकाया कर वसूल करने पर प्रसन्नता जाहिर की तथा अधिकारियों को बधाई दी।
जी.एस.टी के तहत रिटर्न फाईलिंग व टैक्स एकत्रिकरण करने पर जताया संतोष
पंकज शर्मा ने विभाग द्वारा जी.एस.टी के तहत रिटर्न फाईलिंग व टैक्स एकत्रिकरण करने पर भी संतोष व्यक्त किया। सहायक आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी किन्नौर सुरेंद्र ठाकुर ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने विभाग द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों व कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में सहायक राज्य कर व आबकारी अधिकारी कल्पा पालूराम, पूह दीवान चंद तथा निचार नूतन ठाकुर व अन्य उपस्थित थे।