टापरी में किसानों ने जानी ऑनलाइन बागवानी करना
आपकी खबर, किन्नौर।
राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के अवसर पर किन्नौर जिला के टापरी में किनफैड व इंडियन ऑयल काॅरप्रेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक ऑनलाईन बागवानी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय नौणी के सेवानिवृत्त बागवानी विशेषज्ञ प्रोफैसर एस.पी भारद्वाज ने ऑनलाईन बागवानों व किसानों की समस्याओं का निदान किया।
बागवानों द्वारा इस दौरान बागवानी क्षेत्र में आ रही विभिन्न समस्याओं जैसे कैंकर, स्कैब जैसी बीमारियों व समय-समय पर बागीचों में की जाने वाली स्प्रे संबंधी जानकारी भी एक प्रस्तुती के माध्यम से दी गई।
इंडियन ऑयल काॅरप्रेशन के महा-प्रबंधक अनिल अरोड़ा ने इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अन्य उपस्थित सभी बागवानों व किसानों का स्वागत किया तथा निगम द्वारा बागवानों के लिए तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी निचार मनमोहन सिंह, किनफैड के अध्यक्ष दौलत नेगी, इंडियन आयल काॅरप्रेशन के अधिकारी, विभिन्न सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारी व किसान बागवान उपस्थित थे।