शिमला के डाउनडेल से लापता 5 वर्षीय मासूम का शव बरामद
जगह-जगह पड़े थे बच्चे के शरीर के टुकड़े
आपकी खबर, शिमला।
शिमला के डाउनडेल में दिवाली की रात को लापता हुए 5 वर्षीय बच्चे का आज शव बरामद हुआ है। शव दो टुकड़ों में कटा हुआ मिला है। बच्चे के शरीर का पहला हिस्सा घर से कुछ ही दूरी पर पड़ा था और सिर घर के पास मिला, लेकिन बच्चे का धड़ कनलोग के पास धोबीघाट में मिला है। शिमला पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तथा आगामी जांच तेज कर दी है। यह बताना जरूरी होगा कि दिवाली की रात सूचना मिली थी कि उक्त बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया है लेकिन उसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे।
ऐसे में आज शव बरामद होने पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है कि आखिर मासूम के इतने टुकड़े किसने किए। इन तमाम सवालों का जवाब फोरेंसिक रिपोर्ट आने का बाद ही मिल पाएंगे।
गौरतलब है कि डाउनडेल बस्ती से लापता हुए मासूम की तलाश पहले स्थानीय लोगों ने खुद की, बच्चा न मिलने पर तलाशी के लिए 50 से ज्यादा लोगों की सर्च टीम जंगल में तलाश के लिए भेजी गई। इसमें वन विभाग की टीम, पुलिस की टीम व क्यूआरटी के जवान शामिल रहे। शुक्रवार तक तक बच्चे के घर से नीचे 100 मीटर दूरी पर बच्चे की पैंट मिली थी। इसमें न हीं खून के दाग थे, न ही कहीं से फटी हुई था। हालांकि सर्च आपरेशन टीम को जंगल में दोपहर के बाद खून के धब्बे तो मिले थे, लेेकिन साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि कौन बच्चे को उठाकर ले गया था।