आपकी खबर, शिमला।
शिमला शहर के अंतर्गत रामनगर वार्ड के डाउनडेल क्षेत्र से दीपावली की रात घर के बाहर खेल रहे करीब पांच साल के बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया है। इसके चलते शहर में दहशत का माहौल बन गया है और परिवारजन सदमे में हैं। बच्चे को खोजने के लिए पुलिस और वन विभाग के वन्य प्राणी विंग की टीम स्थानीय जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है। मिली जानकारी के तहत दो बच्चे डाउनडेल में स्थित कोड़ी मोहल्ला में दिवाली की रात घर के पास खेल रहे थे। इसी बीच पटाखों के शोर के बीच तेंदुआ एक बच्चे को उठा ले गया। दूसरे बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिजन और मोहल्ले के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया। शहर के तीन थानों की पुलिस और वन्य प्राणी विभाग की टीमें तेंदुए और लापता बच्चे की तलाश में जुटी हैं। काफी ढूंढने के बाद भी बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। डीएसपी शिमला(मुख्यालय) कमल किशोर वर्मा ने बताया कि लापता बच्चे की तलाश जारी है। साथ लगते जंगल में तलाशी अभियान चल रहा है। अभी तक बच्चे का सुराग नहीं मिल पाया है। बच्चे की पहचान योगराज(पांच) पिता केदार शर्मा निवासी दाड़लाघाट सोलन के रूप में हुई है। शहर में तेंदुए द्वारा बच्चे पर हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पहले चार अगस्त को भी तेंदुआ शिमला से कनलोग इलाके में बने एक ढारे से एक बच्ची को उठा ले गया था। इसके बाद छह अगस्त को जंगल में बच्ची का क्षत विक्षत सिर मिला था। इस घटना के बाद वन्य प्राणी महकमे ने आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए शहर में पिंजरे भी लगाए थे, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।