स्पेशल स्टोरी

8000 मल्टी टास्क वर्कर भर्ती : जानिए किसे मिलेंगे सबसे अधिक अंक, कितना मिलेगा वेतन

8000 मल्टी टास्क वर्कर भर्ती : जानिए किसे मिलेंगे सबसे अधिक अंक, कितना मिलेगा वेतन

आपकी खबर, शिमला।


प्रदेश सरकार राज्य के विभिन्न स्कूलों में 8000 मल्टी टास्क वर्कर्ज की भर्ती करने का रही है। इस संबन्ध में सरकार ने नियमों की सूची भी तैयार कर ली है। यदि आप भी यह नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत आवश्यक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संबंधित स्कूल के सबसे नजदीक रहने वाले आवेदक को सबसे ज्यादा अंक मिलेंगे और स्कूल की दूरी घर से ज्यादा होने पर अंक कम होते जाएंगे। वहीं 5वीं और 8वीं पास को भी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अंक दिए जाएंगे। विधवा और दिव्यांग होने के अलग अंक होंगे। स्कूल के लिए जमीन दान देने वाले परिवारों के आवेदक को अलग से अंक दिए जाने प्रस्तावित हैं। SC, ST, BPL, OBC या किसी अन्य आरक्षित वर्ग से आवेदक के होने पर अतिरिक्त अंक मिलेंगे। यदि कोई आवेदक बेरोजगार परिवार से संबंध रखता है तो उसे भी अलग अंक दिए जाएंगे। प्रदेश सरकार की ओर से इनके लिए भर्ती नियमों को स्वीकृति दे दी गई। विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। सरकार ने स्कूलों में बेहतर तरीके से कार्य चल सके इसलिए 8000 मल्टीटास्क वर्कर की नियुक्ति का फैसला लिया है। लंबे समय तक इनकी नियुक्ति कैसे की जाएगी। किस आधार पर की जाएगी, इसको लेकर मंथन किया जा रहा था। अब सरकार की ओर से इनको इनकी नियुक्ति को लेकर नियम तय कर दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार इस भर्ती में सीएम( CM) की अनुशंसा पर 4000 पद और शेष 4000 आधे आवेदनों के आधार पर एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटियों के माध्यम से भरे जाएंगे। मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती के लिए प्रार्थी को स्कूल से घर की दूरी का सर्टिफिकेट लाना होगा। इसके लिएग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव और शहरी क्षेत्रों में कार्यकारी अधिकारी से प्रमाणपत्र जारी करेंगे। भर्ती में स्कूल से घर की दूरी के हिसाब से दो से दस नंबर मिलेंगे। एसडीएम की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी नियुक्तियां करेगी। वर्करों को प्रतिमाह 5,625 रुपये वेतन मिलेगा। नियुक्तियां करने से पहले स्कूल और पंचायत के नोटिस बोर्ड पर विज्ञापन लगाए जाएंगे। अभ्यर्थियों को खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के पास सादे कागज पर आवेदन करना होगा। स्कूल को खोलना और बंद करना, परिसर और कक्षाओं में सफाई करना, पीने के पानी का इंतजाम करना और स्कूल की डाक को अन्य विभागों में पहुंचाना, इनका काम होगा। भर्ती के लिए स्थानीय स्कूल की ओर से बीईओ को मांग भेजी जाएगी। बीईओ इस मांग को निदेशालय भेजेंगे। निदेशालय से मंजूरी के बाद भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।

इस आधार पर मिलेंगे अंक

– स्कूल से डेढ़ किलोमीटर की दूरी 8 अंक।
– दो किलोमीटर के 6 अंक।
– तीन किलोमीटर की दूरी के 4 अंक।
– चार किलोमीटर की दूरी के 2अंक।
– चार किलोमीटर से अधिक दूरी होने पर कोई अंक नहीं मिलेगा।
– पांचवीं कक्षा पास होने पर 5 अंक।
– आठवीं कक्षा पास किए आवेदक को 8 अंक।
– विधवा, दिव्यांग को 3 अंक।
– स्कूल के लिए भूमि दान देने वाले आवेदक को 5 अंक।
– आरक्षित वर्ग के आवेदक को 3 अंक।
– बेरोजगार परिवार से आवेदक को 3 अंक मिलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button