आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (एचपीयू) शिमला में मंगलवार को दो छात्र संगठनों के बीच खूनी झड़प हुई। बताया जा रहा है कि छात्रों की इस लड़ाई में तेजधार हथियारों का इस्तेमाल हुआ। यह खूनी झड़प लॉ डिपार्टमेंट के बाहर एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई। इस झड़प में दो छात्र घायल हुए हैं। खूनी झड़प के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस पुलिस छावनी में तबदील हो गया। डीएसपी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार एचपीयू के लॉ डिपार्टमेंट के बाहर मंगलवार को अचानक एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी कुछ ही देर में खूनी झड़प में बदल गई। इस झड़प में डंडों से लेकर तेजधार हथियारों का भी जमकर प्रयोग हुआ। इसमें कुछ छात्र घायल हो गए। इसी बीच कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक छात्र गुट के वर्करों को लॉ डिपार्टमेंट में बंद कर दिया, ताकि झड़प को रोका जा सके। बहरहाल, दोनों छात्र गुटों ने एक दूसरे पर आरोप जड़े हैं।