आपकी खबर, किन्नौर।
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिलों किन्नौर और लाहौल एवं स्पीति के सांस्कृतिक दलों द्वारा गोवा राज्य में बिखेरा हिमाचली संस्कृति का रंग। गोवा राज्य के साऊथ गोवा के काणकोण तालुका के आमोने के आदर्श गांव में इन दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय लोक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है । गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 60 किलोमीटर दूर पूर्ण रूप से जनजातीय क्षेत्र के आदर्श गांव अमोणे में आयोजित इस राष्ट्रीय लोक उत्सव कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिलों किन्नौर एवं लाहौल स्पीति जिले के दो सांस्कृतिक नृत्य दलों सहित देश के गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र सहित 10 राज्यों के जनजाति क्षेत्रों के सांस्कृतिक दल भाग ले रहे हैं। लोक उत्सव के प्रथम दिन किन्नौर जिले के शेशेरिंग नागस एक्स जोन क्लब पांगी के कलाकारों द्वारा किन्नौरी कायंग नृत्य की प्रस्तुति से गोवा राज्य के लोगों सहित देश व विदेश के पर्यटकों का दिल जीत लिया। यह नृत्य लोगों को इतना पसंद आया कि इसे अलग-अलग मंच पर दो बार प्रस्तुत किया गया। वहीं लाहौल एवं स्पीति के स्वाँगल बौद्ध कला मंच सोसाइटी द्वारा जिले के पारंपरिक विवाह पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया। राष्ट्र स्तरीय लोक उत्सव का पहला दिन हिमाचल के कलाकारों के नाम रहा। लोक उत्सव का उदघाटन गोवा राज्य के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री गोवा प्रमोद सावंत भी उपस्थित रहे।