देश-विदेश

दिल्ली व चंडीगढ़ में रहने वाले हिमाचलवासियों के लिए जयराम सरकार ने शुरू की बड़ी सेवा

 

आपकी खबर, शिमला।

जयराम सरकार ने दिल्ली और चंडीगढ़ में रहने वाले हिमाचलवासियों के लिए एक अनूठी पहल के तहत बड़ी सेवा शुरू की है। इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी हे। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रवक्ता के अनुसार नई दिल्ली, चंडीगढ़ और निकटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले हिमाचल के लोगों की सुविधा के लिए हिमाचल सदन, नई दिल्ली और हिमाचल भवन चंडीगढ़ में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ (सीएम विंडो) खोले गए हैं। शिकायत दर्ज करने के लिए हिमाचल सदन नई दिल्ली में स्थापित शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में दूरभाष नम्बर 011-21610380 और हिमाचल भवन चंडीगढ़, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में दूरभाष नम्बर 0172-2637504 के माध्यम से सम्पर्क किया जा सकता है। इन शिकायत निवारण प्रकोष्ठों में शिकायत अथवा सुझाव देने के लिए ड्रॉप बॉक्स भी लगाए गए हैं। हिमाचल के लोगों की शिकायतों का तत्काल समाधान एवं सुझावों पर समय सीमा के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button