हिमाचल

किन्नौर : रिकांगपिओ आईटीबीपी मैदान में मनाया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस

  • उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

आपकी खबर, किन्नौर।

रिकांगपिओ स्थित आई.टी.बी.पी मैदान में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरियाल द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मानित किए जाने वालों में गृह रक्षा प्रथम वाहिनी किन्नौर के प्रभारी व कम्पनी कमांडर सुखदेव, प्लाटून कमांडर बुद्ध राज, प्लाटून कमांडर जगजीवन राम, हवलदार चंद्र लाल, सैक्शन लीडर शिव लाल, गृह रक्षक रूप सिंह, प्रेम कुमार व योगराज शामिल थे। इन सभी ने गत वर्ष निगुलसरी में गठित दुखदायी घटना के दौरान घायलों को निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

जरियाल द्वारा पुलिस विभाग के त्वरित प्रतिक्रया दल के सदस्यों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया जिनमें सहायक उपनिरीक्षक संजीव कुमार, आरक्षी राजदेव, आरक्षी अजय कुमार, अमित कुमार, भूपेंद्र सिंह, चंद्र मोहन, दलीप सिंह, पदमा दोरजे, रजत कुमार, राकेश कुमार व रत्न सागर शामिल थे। सहायक उपनिरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में त्वरित प्रक्रिया दल द्वारा गत वर्ष हर्षिल उत्तराखंड से 13 सदस्यों पर्यटकों का एक दल जो जिले के छितकुल सांगला के लिए रवाना हुआ था, विपरीत मौसम परिस्थितियों के चलते इस दल के सदस्य रास्ता भटक गए जैसे ही पुलिस लाईन रिकांग पिओ को इस घटना की सूचना प्राप्त हुई तुरंत कार्यवाही करते हुए सहायक उपनिरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में 21 अक्तूबर, 2021 से 24 अक्तूबर, 2021 तक लगातार चार दिनों तक भूख प्यास की परवाह किए बिना अपनी जिंदगी को जोखिम में डालकर इस दल के सदस्यों ने ब्रुआ कंडा व बूरंग घाटी में 10 पर्यटकों को मौत के मुंह से जिंदा निकाला था।

इस अवसर पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 17वीं वाहिनी के इंस्पैक्टर विनोद कुमार व हैड कांस्टेबल कमलेश कुमार को उनके अदम्य साहस के लिए सम्मानित किया गया। इन्होंने 24 अक्तूबर से 29 अक्तूबर, 2021 के बीच बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए ब्रुआ कंडा से लापता तीन ट्रैकर्ज/पर्यटकों को ढूंढ निकालने में सफलता हासिल की।

आई.टी.बी.पी की द्वितीय बटालियन कुल्लू के धीरज व राहुल अरूण को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इन्होंने अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए 21 अक्तूबर से 21 नवम्बर, 2021 के बची लमखगा क्षेत्र में रैस्कयू आॅप्रेशन के दौरान 5 ट्रैक्र्ज/पर्यटकों के शवों को ढूंढ निकालने में सफलता हासिल की थी।

क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में तैनात डाॅ. अनवेषा को भी इस दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने जिले में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने तथा समय पर लक्ष्य प्राप्त करने पर अहम भूमिका निभाई।

जे.एस.डब्ल्यू जल विद्युत परियोजना में तैनात बांध सुरक्षा अधिकारी नितिन गुप्ता को उन द्वारा समय-समय पर राहत व बचाव कार्य में अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। विश्व की सबसे उंची चोटी मांउट एवरेस्ट को गत वर्ष फतेह करने वाले जिले के अमित कुमार नेगी को भी इस दौरान सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ द्वारा आयुष्मान भारत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी को भी इस अवसर पर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button