आपकी खबर, किन्नौर।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पुलिस ग्राउंड रिकांग पिओ में किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता वन मंत्री राकेश पठानिया करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल व होम-गार्ड (पुरूष व महिला) के जवान मार्च-पास्ट में भाग लेगें। इस दौरान रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले से संबंधित कर्मचारियों व व्यक्तियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त मुनीष कुमार शर्मा ने किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न, उपमण्डलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा, परियोजना अधिकारी आई.टी.डी.पी बिमला वर्मा, उप-आदेशक भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल धर्मेंद्र सिंह, सहायक अभियन्ता अंशुल चौधरी व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।