आपकी खबर, शिमला।
जिला कुल्लू के आनी उपमंडल की ग्राम पंचायत मुहान के बशावल गांव में हुई आगजनी की घटना के बाद कुल्लू व लाहुल स्पीति के एपीएमसी अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के महामंत्री अमर ठाकुर ने घटनास्थल का दौरा किया। गौरतलब है कि बशावल गांव में गत रविवार को भीषण अग्रिकांड के चलते 2 रिहायशी मकान जलकर राख हो गए थे। इस आगजनी की घटना में तकरीबन 70 लाख रूपए के नुकसान का आकलन किया गया है। रविवार सुबह भडक़ी आग की लपटों ने कुछ ही समय में स्लेटपोश मकानों को अपने आगोश में ले लिया। इस आगजनी की घटना के बाद संयुक्त तौर पर 2 मकानों में रह रहे 4 परिवार बेघर हो गए।
मंगलवार को अमर ठाकुर ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। आगजनी की घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हुए नुकसान का मुआवजा उन्हें जल्द प्रदान करवाया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला कुल्लू के उपाध्यक्ष दुनी चंद ठाकुर, ग्राम पंचायत मुहान के प्रधान, भाजयुमों आनी के अध्यक्ष हरीश शर्मा, उपप्रधान गौतम, ठाकुर दास वर्मा, लोकेंद्र सिंह सहित काकू खाची मौजूद रहे।