कुलसचिव का घेराव कर अपनी मांगों से करवाया अवगत
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एनएसयूआई इकाई ने हिमाचल विश्वविद्यालय में पुस्तकालय को बंद करने का विरोध किया है। एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर कोरोना का हवाला देकर लाइब्रेरी को बंद करने का भी आरोप लगाया है। एनएसयूआई पदाधिकारियों ने बताया कि जब कोरोना के नाम पर पुस्तकालय व हॉस्टल बंद हो सकते हैं तो विश्वविद्यालय में भर्तियां कैसे जारी हैं। विवि में खाने की सामग्री की दुकानें भी कैसे खुली हैं, यह बड़ा सवाल है। एनएसयूआई मांग करती है जल्द से इन साक्षात्कारों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और पुस्तकालय को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोला जाए।
इसी संदर्भ में आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास को खुला रखने की मांग को प्रमुखता से रखी। इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष वीनू मेहता, प्रदेश महासचिव यासीन बट्ट, अमर कुमार, चंदन महाजन, डैनी पंगवाल, महेश, अक्षय व अरविंद विशेष रूप से मौजूद रहे।