आपकी खबर, किन्नौर।
जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी व कड़ाके की सर्दी के बावजूद रक्त दाताओं ने दिखाया विशेष उत्साह। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर एवं स्वास्थ्य विभाग किन्नौर के सहयोग से आज क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में एक रक्तदान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर के सचिव निशांत वर्मा ने बताया कि कोविड-19 के दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाते हुए पहले सभी रक्तदाताओं की कोविड जांच की गई।
वर्मा ने कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन रोगियों की जान बचाई जा सकती है।एक स्वस्थ व्यक्ति द्वारा दान किये गए रक्त से आपदा के समय, सर्जरी व अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे रोगियों का बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता अपितु अनेक बीमारियां स्वतः ही समाप्त हो जाती हैं। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर निशांत वर्मा ने स्वयं धर्मपत्नी के साथ शिविर में रक्तदान किया। वर्मा ने सभी रक्तदाताओं को प्राधिकरण की और से प्रमाण पत्र भी वितरित किये। इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ तैहसीन, डॉ कविराज व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्तिथ थे।