छात्र नेताओं को बिना कारण निष्कासन करने पर बिफरी छात्र इकाई
आपकी खबर, शिमला।
एनएसयूआई ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुलपति ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की। एनएसयूआई ने छात्र नेताओं के निष्कासन को वापस लेने की मांग की। छात्र नेताओं ने पूछा है कि बिना किसी कारण बताओ नोटिस के निष्कासित क्यों किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने कहा है कि एनएसयूआई के छात्र नेताओं पर एकतरफा कार्यवाही हो रही है। एनएसयूआई गांधीवादी विचारधारा से है जो अहिंसा के रास्ते पर चलते हैं। उसके वाबजूद हमारे छात्र नेताओं को निष्कासित किया गया है। जबकि प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षा का माहौल ख़राब करने वाले, दिनदहाड़े तेज धार हथियारों से लड़ाई करने वालो पर कोई कार्यवाही नहीं होती है।
प्रदेश विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रजत भारद्वाज, संगठन महासचिव मनोज चौहान ने कहा कि विवि के हॉस्टल व पुस्तकालय खुले रहने चाहिए। प्रदेश विवि के होस्टलों में अभी भी 100 से ज्यादा छात्र छात्राएं रुके हुई हैं। हम उनके लिए लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र नेताओं का निष्कासन अगर वापिस नहीं लिया गया तो एनएसयूआई पूरे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगा।