हिमाचल

पंचायत से निविदा गायब होने के बाद भी दर्ज नहीं हो पाई शिकायत 

आदेश जारी होने के 3 सप्ताह बाद भी पूरी नहीं हो पाई आवश्यक कार्यवाही 
गड़बड़झाले की आशंका के चलते शिकायतकर्ता ने कोर्ट जाने का बनाया मन
आपकी खबर,शिमला । 
जिला कुल्लू के विकास खंड निरमण्ड की देहरा पंचायत से गायब हुई निविदाओं कि जानकारी प्रकाश में आने के बाद अभी तक शिकायत दर्ज नहीं हो पायी है। जानकारी के अनुसार पंचायत से गुम हुई निविदाओं की पुलिस शिकायत करने और उक्त निविदा प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से रद्द करने के जिला पंचायत अधिकारी के आदेशों का अभी तक अनुसरण नहीं हो पाया है। जबकि जिला पंचायत अधिकारी कुल्लू द्वारा देहरा पंचायत सचिव को 16 दिसम्बर 2021 को आदेश जारी कर दिए गए थे।
जिला पंचायत अधिकारी के आदेशों की एक कॉपी  शिकायतकर्ता निथर के आदित्य फर्नीचर के संचालक प्रदीप कुमार को 24 दिसम्बर को प्राप्त हो चुकी है। जबकि बीडीओ निरमण्ड द्वारा भी करीब दो सप्ताह पहले जिला पंचायत अधिकारी के आदेशों की एक कॉपी देहरा पंचायत सचिव को जरूरी कार्यवाही के लिए फॉरवर्ड कर दी गयी थी। ऐसे में आदेशों के जारी होने के करीब 3 सप्ताह बाद भी गुम हुई निविदा की पुलिस शिकायत होने और न ही उक्त निविदा प्रक्रिया को रद्द किये जाने से शिकायतकर्ता को गड़बड़झाले की आशंका हो चली है। वहीं शिकायतकर्ता आदित्य फर्नीचर हाउस निथर के संचालक प्रदीप कुमार ने न्याय पाने के लिए कोर्ट जाने का भी मन बना लिया है। जुटाई गई जानकारी के अनुसार निथर में आदित्य फर्नीचर के संचालक प्रदीप कुमार ने शिकायत की है कि 2021 में ग्राम पंचायत देहरा द्वारा विकास कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थी। जिस पर उन्होंने दो बार व्यक्तिगत तौर पर निविदाएं जमा करवा दी, जो खुलने के समय गायब थी। जबकि तीसरी बार जब निविदाएं आमंत्रित की गई तो उन्होंने पंजीकृत डाक द्वारा निविदा भेजी । जिसे डाकिए द्वारा पंचायत कार्यालय में दे भी दिया गया, लेकिन जब निविदाएं खोली गई तो आदित्य फर्नीचर हाउस फर्म की निविदा वहां से भी गायब पाई गई। जिस पर शिकायत कर्ता प्रदीप कुमार ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना के 1100 नम्बर पर शिकायत दर्ज करवा दी। लेकिन शिकायत निवारण की धीमी गति के चलते शिकायतकर्ता की सुनवाई नहीं हो रही थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिला पंचायत अधिकारी द्वारा 16 दिसम्बर को पुलिस शिकायत करने और निविदा प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रद्द करने के आदेश जारी कर दिए गए । फिलहाल, आदेश ज़ारी होने के वावजूद भी पुलिस शिकायत दर्ज नहीं हो पाई है।
मामले को लेकर निरमंड विकास खंड कि खंड विकास अधिकारी मृकना देवी ने बताया कि जिला पंचायत अधिकारी द्वारा पंचायत सचिव को आदेश जारी किए गए हैं, जिसकी एक कॉपी मुझे भी प्राप्त हुई थी और आदेशों की एक कॉपी मैंने भी पंचायत सचिव को फॉरवर्ड कर दी थी। अब इसका अनुसरण करना पंचायत सचिव का दायित्व है।
वहीं मामले को लेकर ग्राम पंचायत देहरा की सचिव अनिता बिष्ट ने बताया कि मुझे आदेशों की कॉपी 29 दिसम्बर को मिली है, लेकिन इस बीच छुटियां होने और पंचायत में ऑडिट होने के कारण इन आदेशों पर कार्यवाही नहीं कि जा सकी। आदेशों का अनुसरण होगा और जल्द ही आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button