- पंचायत प्रधान से की अवैध शराब और जुए का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
आपकी खबर, शिमला।
आनी खण्ड की फनौटी पंचायत में युवाओं और वयस्कों में जुए और शराब की लत से परेशान महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। ग्राम पंचायत फनौटी के जुहड़ गांव के स्वंय सहायता समूह की महिलाओं ने नशे और जुए के खिलाफ एकजुट होने और पंचायत प्रतिनिधियों से इस मुहिम में सहयोग और कार्यवाही की मांग को लेकर पंचायत प्रधान दौलत चौहान को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
जिसमें महिलाओं ने स्पष्ट किया है कि यदि जुहड़ गांव में किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध शराब या कच्ची अवैध शराब का धंधा किया और किराए के कमरों में बिठा कर जुआ खेला गया तो गांव की महिलाएं बर्दाश्त नहीं करेंगी।
स्वंय सहायता समूह जुहड़ की करीब 46 महिलाओं ने एक हस्ताक्षरित लिखित ज्ञापन पंचायत प्रधान को सौंपा है, जिसमें उन्होंने युवाओं और वयस्कों के शराब और जुए जैसी बुराई में फंसकर परिवारों के नष्ट होने का अंदेशा जताया है।
महिलाओं ने इस सामाजिक बुराई को तुरंत रोकने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों से जोरदार मांग भी की है। वहीं महिलाओं की नशे और जुए के खिलाफ इस मुहिम पर ग्राम पंचायत फनौटी के प्रधान दौलत चौहान ने भी समर्थन की मुहर लगा दी है।
प्रधान दौलत चौहान ने चेताया है कि न केवल जुहड़ गांव में बल्कि फनौटी पंचायत के अपर फनौटी, लोअर फनौटी,बनाला, बलेहड़ और जुहड़ आदि पांचों वार्डों के किसी भी गांव या घर मे यदि अवैध कच्ची शराब या जुए का धंधा किया गया , तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ पंचायत द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और पुलिस में शिकायत कर सजा दिलवाई जायेगी।