आपकी खबर, शिमला।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज राज्य के लोगों का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ऐतिहासिक रिज शिमला पर उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों की वीरता को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनके द्वारा दिए गए बहुमूल्य योगदान और सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र हमेशा आभारी रहेगा।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
शहादत दिवस के उपलक्ष्य में दो मिनट का मौन रखा गया।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, महापौर, नगर निगम शिमला सत्य कौंडल, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विकास संघ के अध्यक्ष कौल सिंह नेगी, उपायुक्त आदित्य नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।