- आनी में 7 चालकों व 5 परिचालकों सहित एक अन्य कोरोना पॉजिटिव
आपकी खबर, शिमला।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन के लक्षणों का पता लगाने के लिए टेस्टिंग तेज कर दी गयी है। मंगलवार को आनी में 55 लोगों के रेपिड एंटीजन टेस्ट लिए गए, जिनमें एक साथ 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए बीएमओ आनी डॉ भागवत मेहता ने बताया कि इनमें से 12 लोग एचआरटीसी के चालक और परिचालक हैं। उन्हें आइसोलेट रहने के निर्देश जारी कर निगरानी में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि 55 टेस्ट में से सिविल अस्पताल आनी में 13 लोगों के टेस्ट लिए गए थे, जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव था और एचआरटीसी के आनी बस अड्डे के स्टाफ के 42 लोगों के टेस्ट लिए जिनमें 12 चालक, परिचालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
एचआरटीसी के आनी बस अड्डे के इंचार्ज रमेश गुप्ता ने बताया कि एचआरटीसी के 12 चालकों-परिचालकों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव आने से कई रूटों पर बस सेवाएं बाधित रहीं, जबकि अड्डा इंचार्ज रमेश गुप्ता ने बताया कि कुछ रूटों को मर्ज कर बसें भेजी, जबकि लोगों को असुविधा न हो इसके लिए रामपुर हेडक्वार्टर से अतिरिक्त चालक और परिचालक मंगवाए गए हैं। वहीं बीएमओ आनी डॉ भागवत मेहता ने सभी लोगों को कोविड 19 के नियमों का पालन करने की सलाह दी है।