प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर फूँका पंजाब सरकार का पुतला
आपकी खबर, शिमला।
ज़िला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने आज 11 और 12 जनवरी को होने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर दौरे के दौरान उनके प्रवास और कार्यक्रमों के इंतजामों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं, मंडल कार्यकारिणी, महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के साथ बैठकें की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 11 और 12 जनवरी को हमीरपुर प्रवास पर आ रहे हैं। मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल ने विधायक नरेंद्र ठाकुर के हवाले से जारी एक प्रेस बयान में कहा कि मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान करोड़ो की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ओल्ड बमसण की 14 पंचायतों के लिए तैयार की गई 38 करोड़ की लागत वाली जलापूर्ति स्कीम को जनता के सुपुर्द करेंगे। वहीं कुनाह खड्ड से लगती हुई निजी और सरकारी संपत्तियों के संरक्षण हेतु करीब 7 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली बाढ़ नियंत्रण योजना का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त मसयाणा-बजूरी और खग्गल-भटवारा के जल-संवर्धन के लिए बनने वाली 3 करोड़ की दो योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा नाल्टी और टिक्कर-चलोखर की उठाऊ पेयजल योजनाओं के सुधार के लिए होने वाले लगभग 8 करोड़ के कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे। नरेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नाबार्ड और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब साढ़े 10 करोड़ की लागत से तैयार किए गए बारल-दुगनेहड़ी संपर्क मार्ग, घुराड़ संपर्क मार्ग, तथा तरोपका-स्वाहल संपर्क मार्ग का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि हमीरपुर से गलोड़ तक सड़क के उन्नयन के लिए करीब 24 करोड़ की लागत से होने वाले कार्य की आधारशिला मुख्यमंत्री द्वारा इसी प्रवास के दौरान रखी जायेगी। इसके अलावा खट्टवीं गांव को जोड़ने के लिए शुक्कर खड्ड पर 4 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल आधारशिला भी मुख्यमंत्री द्वारा रखी जायेगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ब्राह्लाड़ी में अटल आदर्श विद्यालय और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज बड़ू में निर्मित होने वाले हेलीपॉड का भी शिलान्यास करेंगे। दूसरी ओर विक्रम बन्याल ने बताया कि विधायक नरेंद्र ठाकुर ने आज महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई भारी चूक को लेकर पंजाब सरकार का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज करवाया। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक होना बहुत बड़ी लापरवाही और साजिश की ओर इशारा करती है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बहुत ही उदासीन और दुर्भाग्यपूर्ण रवैया अपनाया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की कड़ी जांच होनी चाहिए और दोषियों को उचित दंड मिलना चाहिए।