आपकी खबर, शिमला।
जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा से संबंध रखने वाले युवा छात्र नेता सागर सिंह कलांटा को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश सोशल मीडिया वाइस चेयरमैन की ज़िम्मेवारी सौंपी है। वर्ष 2014 से ज़िला सोलन से छात्र राजनीति में लगातार सक्रिय सागर सिंह कलांटा इससे पहले संगठन में सोलन महाविद्यालय में उपाध्यक्ष से लेकर ज़िला महासचिव जैसे विभिन्न पदों में रहकर सेवाएं देते रहे हैं।
संगठन में लगातार इनकी सक्रियता को देखकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, प्रदेश प्रभारी गौरव तुषीर, प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर व प्रदेश सोशल मीडिया चेयरमैन विनय हेटा ने सागर सिंह कलांटा को संगठन में वाइस चेयरमैन नियुक्त कर उन्हें बड़ी ज़िम्मेवारी दी है।
स्टेट वाइस चेयरमैन पद व संगठन में मिले इस दायित्व के लिए सागर सिंह कलांटा ने राष्ट्रीय व प्रदेश शीर्ष नेतृत्व व विशेष तौर पर जुब्बल नावर कोटखाई के स्थानीय विधायक रोहित ठाकुर का आभार जताया है।