आपकी खबर, किन्नौर।
नेहरू युवा केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन रिकांग पिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया। इसमें नेहरू युवा केंद्र शिमला व राष्ट्रीय सेवा योजना शिमला के 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दोनों जिलों के वक्ताओं ने डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत विषय पर वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय युवा संसद आयोजित की गई।
किन्नौर जिला से कुमारी रवीना दीक्षित प्रथम तथा चांदनी द्वितीय स्थान पर रही जबकि जिला शिमला से कामना मोटियान प्रथम व साजन डोगटा द्वितीय स्थान पर रहे। प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी अब राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली युवा संसद में भाग लेंगे।
नेहरू युवा केंद्र किन्नौर के केवल गिरी महंत ने बताया कि युवा संसद आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आज के परिवेक्षों में ज्वलंत मुद्दों पर विचार रखने का अवसर प्रदान करना रहता है।
वर्चुअल माध्यम से आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद में जिला लोक सम्पर्क अधिकारी किन्नौर नरेंद्र शर्मा, जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी बिक्रम बिष्ट, प्रोफैसर धर्म कीर्ति नेगी, प्रोफैसर कृष्ण कुमार नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रोफैसर कमलेश ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस युवा संसद में मुख्य अधिकारी एवं राज्य निदेशक सेमसरन मसीह, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी हिमाचल प्रदेश एच.एल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
राष्ट्रीय सेवा योजना किन्नौर के नोडल अधिकारी शांता कुमार नेगी, शिमला से डाॅ. विकासनाथन व युवा अधिकारी कुमारी मनीषा ने कार्यक्रम का संचालन किया।