राजनीति

निगम भंडारी ने किया सुखराम चौधरी के बयान पर पलटवार

 

  • बोले, यूथ कांग्रेस है स्थानीय लोगों के साथ, बिना सोचे समझे दिया तुगलकी बयान
  • जंगी–थोपन हाइड्रो परियोजना को सरकार निरस्त नहीं करती तो यूथ कांग्रेस आगामी दिनों में करेगी विधानसभा का घेराव

आपकी खबर, शिमला। 

हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का विधानसभा में बजट सत्र में दिए जंगी–थोपन हाइड्रो परियोजना बयान का कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री को हमारे जनजातीय क्षेत्र किन्नौर के सथानीय लोगों की समस्याओं एवं यहां की भौगोलिक दशा और परियोजनाओं से होने वाले दुष्प्रभाव की ज़रा सी भी जानकारी नहीं है इसीलिए फिजूल में तुगलकी फरमान दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किन्नौर में प्रस्तावित जंगी–थोपन हाइडल परियोजना 780 मेगावाट की है जोकि हिमाचल प्रदेश सरकार ने 25 सितंबर 2019 को एसजेवीएनल के साथ एमओयू पर स्थानीय लोगो की मंजूरी के बिना हस्ताक्षर किये है जिसका यहां के स्थानीय लोग पुरजोर विरोध कर रहे हैं। यहां के स्थानीय पंचायतों ने भी इसके विरोध में मुख्यमंत्री को प्रस्ताव सौंपे है उसके बावजूद जयराम सरकार परियोजना को निरस्त करने को लेकर कुछ भी नही कर रही और बदले में उल –जलूल बेतुके से बयान दिए जा रही है।

उन्होंने जंगी थोपन हाइड्रो परियोजना के बनने का सख्त विरोध किया और कहा कि वह इस मुहिम में स्थानीय लोगों एवम किन्नौर के युवाओं के साथ है और no means no कैंपेन का भी खुल कर समर्थन करते हैं।

उन्होंने जयराम सरकार को भी स्थानीय लोगों की मंजूरी के बिना एसजेवीएनएल के साथ एमओयू हस्ताक्षर करने को लेकर अपना विरोध प्रकट किया और कहा कि किन्नौर एक जनजातीय क्षेत्र है यहां पैसा कानून चलता है जयराम सरकार का पैसा कानून को दरकिनार कर एसजेवीएनएल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करना बिल्कुल भी उचित नहीं है उन्होंने कहा कि अगर जयराम सरकार जंगी–थोपन हाइड्रो परियोजना को निरस्त नहीं करती है तो यूथ कांग्रेस आगामी दिनों में विधानसभा का घेराव करेगी और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल यूथ कांग्रेस ने हमेशा हिमाचल वासियों के हितों की बात की है और हिमाचल के लोगों की परेशानियों को सरकार के समक्ष रखा है और आगे भी यह कार्य करते रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button