पिक-अप जीप सवार दो स्थानीय युवकों से 6.04 ग्राम हैरोइन बरामद
आपकी खबर, करसोग।
करसोग पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जारी जंग में एक और सफलता हाथ लगी है। उपमंडल करसोग मुख्यालय के समीप नाईट पेट्रोलिंग करते हुए पुलिस ने पिक-अप जीप सवार दो युवकों को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जुटाई गई जानकारी के अनुसार गत वीरवार रात्रि ए.एस.आई. हेतराम अपनी टीम के साथ करसोग-मतेहल सडक़ पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान मतेहल से करसोग की ओर आ रही पिक-अप जीप एच.पी. 30-6020 को चैकिंग के लिए रोका गया। जीप में सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। दोनों युवकों को घबराया देख पुलिस टीम को शक हुआ तथा उन्होने जीप की तलाशी ली। तलाशी के दौरान जीप के डैश बोर्ड में रखी हैरोइन पुलिस के हाथ लग गई। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर जीप सहित हैरोइन को भी कब्जे में ले लिया। युवकों से 6.04 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है। मामले की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. करसोग गीतांजली ठाकुर ने बताया कि करसोग पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है तथा नशे का कारोबार करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।
उन्होने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों में लठैरी निवासी टिक्कम सिंह (25) तथा क्यारगी निवासी भवनीश (27) शामिल हैं। पुलिस ने पिक-अप गाड़ी को भी कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। डी.एस.पी. गीतांजली ठाकुर ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े युवक भवनीश को गत वर्ष भी हैरोइन के साथ पकड़ा जा चुका है। प्रारंभिक जांच में पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि उन्होने हैरोइन पंचकूला से खरीदी है। पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है। दोनों युवकों को कोर्ट ने 3 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।