आपकी खबर, किन्नौर।
हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का किन्नौर जिला के भावानगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को स्तरोन्नत कर नागरिक अस्पताल बनाने तथा इस अस्पताल के लिए 13 विभिन्न पदों को स्वीकृत करने के लिए आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि भावानगर में नागरिक अस्पताल बनने से क्षेत्र की लगभग 30 पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे तथा लोगों को अब उनके घर-द्वार के निकट ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के किन्नौर प्रवास के दौरान जिले के लिए विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की घोषणा की गई थी जिनमें भावानगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को स्तरोन्न्त कर नागरिक अस्पताल बनाने की घोषणा भी शामिल थी।
इस बारे आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसमें 13 रिक्त पदों को भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में गत 4 वर्षों के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में अभूतपूर्वक विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में विशेष ध्यान दिया गया है।
गत 4 वर्षों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न भवनों के निमार्ण पर 6 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक की राशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला के क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में 250 एल.एम.पी क्षमता के 2 पी.एस.ए आॅक्सीजन संयत्र स्थापित किए गए हैं जो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनजातीय लोगों के प्रति उनकी विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि इन 2 पी.एस.ए आॅक्सीजन संयत्र के स्थापित होने से जहां रिकांग पिओ स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में दाखिल मरीजों को निर्वाध आॅक्सीजन सुविधा उपलब्ध होगी वहीं किन्नौर जिला सहित काजा के अस्पतालों को भी आॅक्सीजन सिलैण्डर भरने की सुविधा उपलब्ध होगी। उल्लेखनीय हे कि इससे पूर्व जिला को आॅक्सीजन सिलैण्डर भरने के लिए मंडी या बद्दी जाना पड़ता था।
सूरत नेगी ने कहा कि किन्नौर जिला में गत 4 वर्षों के दौरान 645 लाभार्थियों को हिमकेयर योजना के माध्यम से 27 लाख 45 हजार 714 रुपये का निःशुल्क ईलाज प्रदान किया गया। इसी प्रकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 581 लाभार्थियों को 41 लाख 32 हजार रुपये की निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि जिले में सहारा योजना के तहत इस अवधि के दौरान 106 लाभार्थियों को 44 लाख 59 हजार 442 रुपये का निःशुल्क ईलाज उपलब्ध करवाया गया।
उन्होंने बताया कि जिले में इस अवधि के दौरान 8902 हिमकेयर कार्ड व 13078 प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्ड बनाए गए हैं।