आपकी खबर, शिमला।
विकास खंड टुटू में जीवन है अनमोल अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान आगामी 4 मई तक चलेगा। इसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों का बीमा किया जाएगा।
विकास खंड टुटू की ब्लॉक समन्वयक बिमला और एमआईएस आशीष तनवर ये यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान को 20 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए ब्लॉक की ओर से टीम तैयार की गई है। इनमें पीआरपी, सीआरपी और एफएलसीआर चंदन, पुष्पा, कौशल्या, रामप्यारी, मुन्ना और सीता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन सदस्यों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में नामांकन किया जाएगा।