आपकी खबर, शिमला।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ‘एक बूथ, पाँच यूथ’ कार्यक्रम का विमोचन करने जा रही है।
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने बताया कि इस समय प्रदेश में लगभग 14 लाख बेरोज़गार युवा हैं, जो तमाम शिक्षा और स्किल होने के बावजूद नौकरी के अभाव में सरकार के द्वारा घर बैठने को मज़बूर कर दिये गये हैं। अनियोजित लोकडाऊन और अनियंत्रित महंगाई की मार से सबसे अधिक युवा परेशान है। प्रदेश सरकार की ग़लत नीतियाँ किसी भी तरह से राहत दिलवाने में नाकाम रहीं हैं।
नेगी निगम भण्डारी ने कहा कि आने वाले चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम और प्रबल रहेगी। प्रदेश का युवा जयराम सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये तैयार है।
प्रदेश युवा कांग्रेस, प्रदेश के हर बूथ पर पार्टी विचारधारा के अनुपालक पाँच युवा तैयार करेगी। ये पाँच युवा हर घर दस्तक देने के साथ सरकार की जन विरोधी नीतियों को हर द्वार तक पहुँचाएँगे ।