राजनीति

पुलिस भर्ती प्रकरण की सीबीआई जांच हो : नेगी निगम भंडारी

 

आपकी खबर, शिमला। 

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन मे पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द करने के सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। नेगी ने कहा कि यह उन परीक्षार्थियों के साथ अन्याय है, जिन्होंने परीक्षा के लिए कठोर मेनहत की थी। उन्होंने प्रदेश सरकार व प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में पहले पटवारी, जेओए आईटी और अब पुलिस भर्ती का पेपर लीक हो गया और सरेआम प्रदेश के नौजवान युवाओं के साथ धोखा हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की कमियों के भुगतान उन बेरोजगार युवाओं को करना पड़ रहा है, जो रोजगार के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है।

नेगी ने कहा कि पुलिस की इस भर्ती परीक्षा रद्द करने के बाद उन युवाओं को एक विशेष चांस देना चाहिए जो ओवर एज हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा अब तक हर विभिन्न घोटालों में आठ एसआईटी गठित की गई लेकिन उसका रिजल्ट कोई नही आता है। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग केन्द्रीय विश्वविद्यालय व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चोर दरवाजे से भर्ती कर बिना पात्रता के हजारों लोगों को भर्ती किया गया हैं।

 

नेगी निगम भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्य पदों पर बैठे नोमिनेटिड़ मुख्यमंत्री के ओएसडी ने अपनी पत्नी सहित 8 बच्चों को चोर दरवाजे से बिना मापदंडों को पुरे किए विश्वविद्यालय के माॅडल स्कूल में नौकरी दी गई। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करती है।

 

नेगी निगम भंडारी ने मांग की है कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चोर दरवाजे से हुई भर्तीयों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रोजगार कार्यालयों मे पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की संख्या 8 लाख 82 हज़ार 269 है। प्रदेश जयराम सरकार ने साढ़े चार साल मे महज़ 41 हजार 229 युवाओं को ही रोजगार दे पाई है। नेगी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर दो पेपरों का लीक होना और परिक्षयाओं का रद्द होना सरकार की बेरोजगारी के प्रति गंभीरता को दर्शाता हैं। उन्होंने कहा कि जेओए के 339 पदों के लिए पौने दो लाख के करीब बेरोजगार युवाओं ने परीक्षा दी थी और भाजपा सरकार बेरोजगार युवाओं के सपनों को कुचलने के काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस भी प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं उन प्रदेशों में इस तरह के घोटाले सरेआम हो रहें है, चाहे हरियाणा हो, यूपी हो, गुजरात हो व मध्य प्रदेश हो जहां पेपर लीेक करवा कर नौजवान युवाओं के साथ सरेआम धोखा हो रहा है।

नेगी निगम भंडारी ने प्रेस वार्ता के बाद ज़िलाधीश शिमला के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें पुलिस भर्ती की जांच सीबीआई या सीटिंग जज से करवाई जाए। इस प्रेस वार्ता में प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग की वाईस चैयरमैन शुबरा जिंटा, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत शर्मा व पंकज वर्मा, एलोब चौहान और बलदेव सिंगतियान मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button