राजनीति

बौखलाहट में संतुलन खो चुके मुकेश अग्निहोत्री : राजेंद्र गर्ग

 

  • बोले- अग्निहोत्री बनना चाहते थे पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष पर पूरा नहीं हुआ ख्वाब 

 

आपकी खबर, बिलासपुर।

हिमाचल प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रति टिप्पणी को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चेहरा बनने की इच्छा पूरी न होने से अग्निहोत्री बौखला गए हैं। बौखलाहट में वे संतुलन भी गंवा बैठे हैं। इसी वजह से वह मुख्यमंत्री और उनके परिवार के प्रति अभद्र भाषा प्रयोग कर रहे हैं। उन्हें इसके लिए मुख्यमंत्री से माफी मांगनी चाहिए।

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की बदौलत हिमाचल में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। विकास तथा जनहितैषी योजनाएं लागू करने के मामले में यह छोटा सा पर्वतीय राज्य कई अन्य बड़े प्रदेशों से भी आगे निकल गया है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व को जाता है।

भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी उनकी कार्यशैली से प्रभावित है। यही वजह है कि भाजपा के केंद्रीय नेता हमेशा जयराम सरकार की सराहना करते रहे हैं। यह बात कांग्रेस नेताओं को हजम नहीं हो रही है। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कई अन्य नेताओं की तरह मुकेश अग्निहोत्री भी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते थे, लेकिन उनका यह ख्वाब पूरा नहीं हो पाया। इससे उन पर बौखलाहट बुरी तरह से हावी है। मुख्यमंत्री के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने से उनके संतुलन पर सवाल उठना स्वभाविक है।

आलम यह है कि मर्यादाएं लांघकर वे मुख्यमंत्री के परिवार के प्रति भी बेहूदी टिप्पणियां कर रहे हैं। हिमाचल की संस्कृति ऐसी नहीं है। इस देवभूमि में राजनीति के कई तौर-तरीके भी अलग हैं। बेहतर होगा कि वह हिमाचल पर कहीं और की संस्कृति थोपने से परहेज करें। उन्हें अभद्र भाषा के प्रयोग के लिए मुख्यमंत्री से माफी मांगनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button