- विभाग में विलय की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं अधिकारी और कर्मचारी
- पंचायतों में ठप्प पड़े विकास कार्य, लोगों को पेश आ रही दिक्कतें
आपकी खबर, शिमला।
विकास खंड टुटू में सोमवार से जिला परिषद प्रतिनिधियों ने पेन डाउन हड़ताल शुरू की। इससे पंचायतों में होने वाले कार्य प्रभावित हो रहे हैं। टुटू ब्लॉक की करीब 34 पंचायतों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने टुटू ब्लॉक कार्यालय में पैन डाउन हड़ताल की। उन्होंने चेताया कि जब तक सरकार और विभाग द्वारा जिला परिषद अधिकारियों और कर्मचारियों का विभाग में विलय नहीं किया जाता, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।
प्रधान परिषद विकास खंड टुटू की अध्यक्ष सुमन गर्ग ने सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल से लेकर पंचायतों में विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे। इसलिए सरकार इनकी मांगों को प्रमुखता से हल करें।
उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी पिछले करीब 20 से 25 वर्षों से ग्रामीण विकास विभाग और पंचायतीराज विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। वे भारत सरकार और प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण विकास कार्य की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन करते हैं। बावजूद इसके आज तक सरकार और विभाग जिला परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी मानने को तैयार नहीं है।