आपकी खबर, शिमला।
राजधानी शिमला में सूखे पेड़ हादसों को न्यौता दे रहे हैं। कुछ जगह तो ये पेड़ कई लोगों की जान भी ले चुके हैं। ताजा मामला शनिवार का है। जब एक सूखा पेड़ शिमला बैरियर के पास 2 गाड़ियों पर जा गिरा।
गनीमत यह रही कि उस समय गाड़ियों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। दोनों गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है। एक गाड़ी जिसे बहुत नुकसान हुआ है वह पंजाब से शिमला घूमने आए पर्यटक की थी। लोगों ने मांग की है कि जल्द ही ऐसे सूखे पेड़ों को हटाया जाए जो आए दिन हादसों को न्यौता दे रहे हैं।