- एनपीएस कर्मचारी महासंघ चारों लोकसभा सीटों पर गेट मीटिंग कल, आगामी रणनीति तैयार करेंगे
आपकी खबर, शिमला।
एनपीएस कर्मचारी महासंघ का पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल 20वें दिन में प्रवेश कर गई। सरकार की ओर से अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। ऐसे में अब महासंघ ने आंदोलन को और कड़ा करने का निर्णय लिया है।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि अब सरकार को हम 80 के दशक की याद दिलाकर रखेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 1 सितंबर को आंदोलन और भी उग्र किया जाएगा। प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर गेट मीटिंग की जाएगी। साथ ही आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी।
प्रदीप ठाकुर ने कहा कि अगर सीएम जयराम ठाकुर सरकार ने पेंशन बहाली को लेकर कोई कदम नहीं उठाया तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसके अलावा 15 सितंबर को विश्व लोकतंत्र दिवस को पूरे प्रदेश के कर्मचारी भूखे रहकर कार्यालय आएंगे। साथ ही वोट फॉर ओपीएस के समर्थन में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनकी मांगों को मानने तथा कर्मचारियों को मजबूर न करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में 80 के दशक में कर्मचारियों की जो ताकत थी। अब वही ताकत फिर से कर्मचारियों में देखेंगे।