- सिरमौर : नींद में सोए परिवार पर दबे पांव आई मौत
- भूस्खलन की चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मृत्यु
- मृतकों में 2 और 7 वर्षीय बच्चा भी शामिल
आपकी खबर, सिरमौर।
नींद में सो रहे परिवार को क्या पता था कि अगली भोर उनके परिवार के लिए मातम बन कर आएगी। प्रकृति के इस रौद्र रूप ने 4 बच्चों समेत पांच लोगों को काल के ग्रास में हमेशा के लिए सुला दिया।
मामला हिमाचल के सिरमौर जिला का है। यहां बीती रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।
रौंगटे खड़े कर देने वाले इस हादसे में एक ही परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे। इस बीच पहाड़ी से हुए भूस्खलन की चपेट में उनका मकान भी आया। रास्त पंचायत के राकसोड़ी गांव में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। इस हादसे से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के प्रयास किए। तब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में ममता पत्नी प्रदीप सिंह, इशिता पुत्री प्रदीप सिंह, अलीशा पुत्री प्रदीप सिंह, ऐरंग पुत्री प्रदीप सिंह और आकांशिका पुत्री तुलसी राम गांव खड़ेच शामिल है। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।