- 2 और 3 अक्तूबर को इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
आपकी खबर, शिमला।
विद्युत उपमण्डल धामी के अंतर्गत आने वाले 33/11 के० वी० उप-केंद्र घंडल में आवश्यक मुरम्मत कार्य करने हेतु 2 अक्तूबर को ग्राम पंचायत घंडल तथा 3 अक्तूबर को घणाहट्टी पंचायत, कोहबाग- घेच पंचायत और मेहली झेड पंचायत के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेंगी। यह कार्य मौसम की अनुकूलता पर निर्भर रहेगा। विद्युत उपमण्डल धामी के अतिरिक्त अधिशासी अभियंता पीसी हरनोट ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।