- कोटशेरा कॉलेज में अंगदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
- 100 से अधिक छात्रों ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा
- प्रधानाचार्य ने अंगदान की शपथ लेकर छात्रों को किया प्रेरित
- सोटो की ओर से आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
आपकी खबर, शिमला।
शिमला के कोटशेरा कॉलेज में मंगलवार को स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन सोटो हिमाचल प्रदेश की ओर से अंगदान के विषय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोटो के नोडल अधिकारी डॉ पुनीत महाजन ने छात्रों को अंगदान की महत्वता के बारे में अवगत करवाया।
कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ अनुपम गर्ग ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की जान बचाने के लिए सदैव आगे रहना चाहिए। छात्रों को अंगदान के प्रति मिली जानकारी अपने परिवार में साझा करनी चाहिए ताकि समाज में अंगदान को लेकर फैली भ्रांतियां दूर हो सके। इस दौरान कॉलेज के शिक्षक वर्ग में डॉ.अनुप्रिया, डॉ. नितिका, डॉ अजीत ठाकुर, डॉ राकेश शर्मा, डॉ निखिल, डॉ दिनेश शर्मा प्रो विजय और यशिका गुलेरिया मौजूद रहीं ।