- कुल्लू में यात्रियों से भरी बस मिट्टी में धंसी
आपकी खबर, कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र ने 2 दिन भारी बारिश और बर्फबारी का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार को भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ, जबकि निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। ऐसे में सड़कों पर फिसलन भी बढ़ गई है। प्रदेश पुलिस ने सड़कों पर वाहन को सावधानी से चलाने की हिदायत दी है।
उधर कुल्लू में निजी बस के मिट्टी में धंसने का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि बस गहरी खाई में जाने से बच गई। तुरंत यात्रियों को बस से उतारा गया। इससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।
बता दें कि कुल्लू जिले के सैंज में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। न्यूली शैंशर सड़क पर सोमवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। न्यूली से तीन किलोमीटर दूर निजी बस कच्ची मिट्टी के चलते दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। कच्ची मिट्टी में फंसने के बाद निजी बस टेढ़ी हो गई। अगर बस पलट जाती तो गहरी खाई में गिर जाती।