- हिमाचल के इस जिले में डायरिया से 47 गांव प्रभावित
आपकी खबर, हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश का हमीरपुर जिला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह क्षेत्र है इन दिनों विधानसभा क्षेत्र में डायरिया के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है।
इस बीमारी के आने से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं। हालांकि विभाग का कहना है कि बीमारी पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। अभी हालिया स्थिति यह है कि क्षेत्र में करीब 47 गांव प्रभावित हुए है। एक दिन पूर्व ही डायरिया के 335 नए मामले आए हैं।
तीन दिनों में डायरिया की चपेट में आए लोगों की संख्या 868 पहुंच गई है। एक मरीज अस्पताल में दाखिल है। हालांकि पूर्व के दो दिनों में 533 के करीब मरीज सामने आए थे, जिसमें 50 फीसदी की हालत में सुधार है। डायरिया से नादौन क्षेत्र के 47 गांव प्रभावित हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार मरीजों की जांच कर रही हैं। लोगों की स्क्रीनिंग के लिए टीमों को दो गाड़ियां स्वास्थ्य खंड टौणीदेवी और नादौन से उपलब्ध करवाई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैनात की गई टीमों के प्रभारी डॉ. हितेश, डॉ. राजेश्वर ठाकुर और पर्यवेक्षक पवन कुमारी ने कहा कि डायरिया से प्रभावित क्षेत्रों का स्वास्थ्य टीम ने निरीक्षण किया है।
जल शक्ति विभाग ने भी गांव पनियाला, जंदली राजपूतां, जंदली गुजरां, बन्ह, ड़ही ठप्पर व रंगस गांवों में पानी के सैंपल लिए हैं।