- तेज रफ्तार गाड़ी ने व्यक्ति को मारी टक्कर, अस्पताल में मौत
आपकी खबर, शिमला।
राजधानी शिमला में तेज रफ्तार गाड़ी ने एक व्यक्ति को टक्कर मारने का मामला सामने आया है।
यह मामला उपनगर संजौली के समीप चलौंठी में हुआ जहां एक गाड़ी सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में एक राहगीर की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गाड़ी में सवार लोग घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार चलौंठी बाईपास स्थित वर्कशॉप के पास चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी कुफरी से शिमला की ओर आ रही थी।
यह एबीसी बार एंड रेस्टोरेंट के पास गाड़ी पैराफिट से जा टकराई। इसमें पवन उम्र 47 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए।
घायलों का उपचार आईजीएमसी में चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक पवन कुमार पेशे से मैकेनिक था और अपनी दुकान बंद कर कर सड़क पार खड़ी अपनी स्कूटी के पास जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही जिप्सी ने टक्कर मार दी।
पवन मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। बेहोशी की हालत में उसे उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।